बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 सितंबर 2023, ग्राम पवनी में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो समस्त ग्रामवासियों, स्कूली बच्चों और स्कूल के स्टाफ के समक्ष उद्घाटन किया और बालिकाओं को सायकिल वितरण कर उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि शिक्षक गण छात्र छात्रा अधिक संख्या में उपस्थित रहे।