दबंगों द्वारा अपने पालतू मवेशियों को जानबूझकर खुला छोड़ देने से,पथरताल के आक्रोशित किसानों ने जनदर्शन में सौपे आवेदन,किसानों ने अप्रिय घटना,व लोक शान्ति भंग होने की जताया संभावना,साथ ही दर्जनों मवेशियों के साथ रोड में बैठने की चेतावनी

अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ - 7240860280
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ महिमा/  ग्रामीण इलाकों में किसानों को रातभर खेतों पर जागकर अपनी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। लालपुर थाना क्षेत्र के सावतपुर पंचायत के आश्रित ग्राम पथरताल में किसानों की चिंताएं फसल को लेकर बढ़ी हुई हैं। क्योंकि धान की फसल बड़ी हो गयी है, मवेशियों का आतंक उतना ही बढ़ रहा है। किसान मेहनत-मजदूरी करके खेतों में उगने वाली फसल से उम्मीद लगाये हैं, लेकिन किसानों की उम्मीदों को पालतू मवेशियों द्वारा धूमिल किया जा रहा है। पालतू मवेशियों की परेशानी को समाप्त करने के लिए ग्रामवासी सरपंच सचिव सहित शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठा सका है। जबकि किसान, शिकायती आवेदन देकर अवगत करा चुके हैं।

ग्राम पथरताल के ग्रामवासियों ने  बताया
आज कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन सौपे है,आवेदन अनुसार, हम समस्त ग्रामवासी ग्राम पथरताल ग्राम पंचायत सावतपुर तहसील लालपुर जिला मुंगेली का निवासी है, निवेदन प्रस्तुत किये है की ग्राम सावंतपुर की दबंगों (नाम आवेदन में शामिल)  द्वारा जानबूझकर मवेशियों को खुला छोड़ा जाता है, इसकी जानकारी थाना प्रभारी लालपुर व तहसीलदार लाल लालपुर को दी जा चुकी है परंतु किसी के द्वारा ठोस कार्य वाही नहीं हो रही है,अपने आवेदन में कहा उक्त समय को लेकर समस्त ग्रामवासी आक्रोशित हैं त्वरित कार्यवाही न होने पर अप्रिय घटना घटने व ग्राम की लोक शांति भंग होने की भारी संभावना है । ग्रामवासियों एवं किसानों ने बताया इस उक्त समस्या पर तत्काल कार्यवाही न होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की आपसी घटना घटती है तो इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ग्राम वासियों ने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा कोई रोका छेका का कार्य नहीं किया और मवेशी वालों को चराने की सहमति दे रहा है । ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओ को मीडिया के साथ सांझा करते हुए कहा उक्त समस्या का निराकरण नही होने पर दर्जनों मवेशियों के साथ हम ग्रामवासी रोड पर बैठेंगे।

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में करें निराकरण - कलेक्टर

जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन में प्राप्त आमजनों की समस्याएं, मांगो एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के तहत नियमानुसार आमजनों को लाभांवित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए। उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 
          आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं तथा शिकायतों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत शासन के नियमानुसार शीघ्र निराकरण की बात कही। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस), अपर कलेक्टर  विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

पिछले बार कलेक्टर ने जनदर्शन में खुले में फसल चराई रोकने के आवेदन पर दिखाई गंभीरता,

 संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन में 29 अगस्त कलेक्टर राहुल देव ने आमजनों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी। उन्होंने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम छटन के ग्रामीणों द्वारा आवारा मवेशियों के खुले में फसल चराई को रोकने संबंधी आवेदन पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए। 


23 अगस्त तक पशुपालकों से वसूला गया था 3300 रूपए जुर्माना

 कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले में प्रमुख मार्गों पर बैठे या विचरण कर रहे पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग कार्य लगातार किया जा रहा था। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों में बैठक व विचरण कर रहे पशुओं में यातायात पुलिस, नगर पंचायत और जनपद पंचायत मुंगेली द्वारा सरगांव क्षेत्र एवं एनएच 130 ए मुंगेली में 605 मवेशियों में रेडियम बेल्ट तथा 386 मवेशियों में टैगिंग कार्य कर 668 मवेशियों को नजदीकी गौठान में विस्थापित किया गया। साथ ही हाईवे में पकड़े गए घुमंतू मवेशियों के पशुपालकों से 3300 रूपए जुर्माना वसूल किया गया है। 

राजीव तिवारी सीईओ लोरमी, कॉल करने पर बताया
पत्र जारी नही हुआ है, सरपंच सचिव को बुलाकर मूनयादी, करवाए थे, और गाय को सब, गौठान में बांध दिए थे,कारवाही तुरंत हुआ था लेकिन जो उपसरपंच है उन्ही लोग के परिवार का है जानवर वो लोग रात में खोलकर फिर ले गए 12 बजे के बाद,उन लोग रात में 12 बजे के बाद ढिलते है चराने के लिए ,बुलवाता हु उपसरपंच को मैं ।

सचिव छन्नू साहू,सचिव सावतपुर, तहसील लालपुर, कॉल करने पर बताया
गांव में मुन्यादि करवाया गया है, इसके साथ ही दबंगो की आप बीती बताया ।