ग्राम पंचायत सिर्री के गौ चारागाह गौठान में किया गया वृक्षारोपण

पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 सितंबर 2023, जिला जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिर्री के गौ चारागाह गौठान में सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार लहरे, रोजगार सहायक अजीत दिनकर,सचिव,उप सरपंच पंच गणों और ग्राम वासियों के द्वारा छायादार और फलदार वृक्षारोपण किया गया। सरपंच श्रीमती कल्पना लहरे द्वारा निरंतर अपने स्तर पर समर्पित भाव से ग्राम पंचायत की समग्र विकास कार्यों को लेकर तत्परता दिखाई जा रही हैं। गांव के मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनके द्वारा शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं से पूर्ण करवाने मांग कर सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं। उनके कार्यों से ग्राम के आम जनता हमेशा खुश दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में गांव के प्रमुख स्थलों में हरे भरे फलदार छायादार वृक्ष रोपण करा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।