कसडोल (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 सितंबर 2023,
नगर पंचायत कसडोल आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड में 23 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रदेव राय संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के विजेता उपविजेता सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, जिला पंचायत सदस्य गोरेलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य विक्रांत साहू, कांग्रेस प्रवक्ता सतीश शर्मा, सोनाखान ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नयाक,डॉ.परमानंद साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।