रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 सितंबर 2023,
रेडक्रास सभाकक्ष में आगामी विधानसभा के परिपेक्ष्य में मास्टर ट्रेनर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसे संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ भुरे ने कहा कि मास्टर ट्रेनर निर्वाचन का महत्वपूर्ण अंग है। वे जितना अच्छा निर्वाचन का कार्य समझेंगे उतने ही अच्छे ढ़ग से निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर सकेंगे। मास्टर ट्रेनर अपने कार्य को गंभीरता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्वाचन में मतदाता सूची, ईवीएम और मतदान तीन महत्वपूर्ण अंग होते हैं। इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने सीयू, बीयू और वीवीपैट इत्यादि की जानकारी दी। इस अवसर पर रोजगार मार्गदर्शक केन्द्र के सहायक संचालक केदार पटेल तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।