आयुष शिविर से ग्रामीण को मिल रहा है फायदा,8 सौ से अधिक मरीज हुए लाभांवित


बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 18 सितम्बर 2023,
जिला आयुष विभाग के निर्देश पर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कसडोल,डमरू एवं हथबंद द्वारा एक दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा में 302, मिनीमाता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कसडोल 265 एवं शासकीय प्राथमिक शाला रसेड़ी में 310 मरीज इस तरह कुल 877 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में बी.पी.,शुगर,चेकअप,वातरोग,उदररोग,चर्मरोग की जांच की गई। इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.एल. एस.ध्रुव,सिमगा शिविर प्रभारी डॉ.नम्रता सिंघानिया, रसेड़ी से डॉ.देवेन्द्र कुमार भैना एवं कसडोल से डॉ.सुरेश कुमार मेहता सहित अन्य कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।