भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 सितंबर 2023, चंद्रदेव राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने
स्वच्छता मिशन के तहत सफाई दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भटगांव में सफाई अभियान में शामिल हो कर झाड़ू लगाकर कार्यक्रम में हिस्सा ली।
जिसमें नगर पंचायत भटगांव के सीएमओ,अध्यक्ष नगर सहित पार्षद गण और विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन व जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे। इसी बीच श्री राय ने नगर पंचायत भटगांव के मंडी प्रांगण में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 47 गांवों में बनने वाले नल जल मिशन योजना अंतर्गत पानी टंकी और पाइपलाइन निर्माण कार्य का संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।