स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से रायपुर शहर में 200 शहरी बस्तियों और जिले के गांवों में जायेगा एंबेड - डेंगू एवं मलेरिया जनजागरूकता रथ

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 सितम्बर 2023,  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ के सहयोग से फैमिली हैल्थ इण्डिया द्वारा संचालित ”गोदरेज एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया” छत्तीसगढ के द्वारा मलेरिया एवं डेंगू जनजागरूकता रथ का संचालन किया गया।जिसको डॉ.मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर और स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.जितेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कुमार सिंह जिला सलाहकार NVBDCP, श्री रेवानंद MTS रायपुर एवं समस्त अधिकारी और कर्मचारी,जिला कार्यालय मलेरिया रायपुर छत्तीसगढ के साथ एम्बेड परियोजना - फैमिली हैल्थ इण्डिया के रीजनल समन्वयक रायपुर - अवधेश सिंह के साथ सभी बी.सी.सी.एफ.उपस्थित रहे। यह एंबेड मलेरिया और डेंगू जनजागरुकता रथ रायपुर शहर में 200 बस्तियों में जा कर 12 दिनों तक मलेरिया, डेंगू,फाईलेरिया हेतु जन जागरूकता आभियान चलाएगा। जिसमे स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी के साथ हिंदी में माईकिंग द्वारा एंबेड परियोजना के बी. सी. सी. एफ. और वालंटियर्स के माध्यम से मच्छर लार्वा सोर्स रिडक्शन,ऑयल फिल्मिंग,स्कूल बच्चो के साथ गतिविधि, समुदाय को मच्छरदानी लगाने,लक्षण दिखने पर 24 घंटे में मलेरिया और डेंगू की जांच कराने हेतु जागरूक किया जाएगा, एंबेड परियोजना द्वारा रायपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकत्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन और जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। साफ़ ठहरे हुए पानी में ही डेंगू का लार्वा पनपता है। जिस कारण यह बीमारी बढ़ रही है। लार्वा छत के ऊपर रखे बर्तनों, कूलर,पानी टंकी, नारियल खोल, गमलों आदि में जमा पानी में हो जाता है। ऐसे में लोगों को जागरूक रहना जरूरी है, जिसके लिए यह रथ शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया बीमारी से बचने के तरीके के बारे में बताया जाएगा, ताकि आने वाले वक़्त में लोग खुद इस बीमारी से निपटने में सक्षम हो सकें।