आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 11 सितंबर 2023, छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के द्वितीय पुत्र बलिदानी राजागुरु बालक दास जी की जयंती पर्व प्रति वर्ष के भांति आरंग विकास खंड के ग्राम खपरी -1 के सतनाम गुरूद्वारा भवन में मनाया गया। सर्व प्रथम गुरूगद्दी की आरती पूजा अर्चना कर राजागुरू बालक दास बाबा जी द्वारा किए गए समाज के विकास उत्थान कार्यों को याद कर उनके बताएं सत मार्गो में चलने की संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख भंडारी संतराम सतनामी,साटीदार श्याम लाल सतनामी सहित समस्त ग्रामवासी छोटे बच्चे युवा महिलाएं पुरुष अधिक संख्या में उपस्थित रहे। सभी को सतनाम प्रसादी वितरण किया गया।