रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 अगस्त 2023,
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर, के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस' के अवसर पर कई रोचक कार्यक्रम आयोजित किए। यह कार्यक्रम 13 - 14 अगस्त 2023 को आयोजित हुआ। इस प्रोग्राम का उद्देश्य 1947 में भारत के विभाजन के दौरान हुई बर्बरताओं और दुर्घटनाओं को याद करना था। इस कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस के प्रोफेसर इन-चार्ज, डॉ.गोवर्धन भट्ट रहे।
पहले दिन,एक पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें छात्रों विभिन्न रंगों का उपयोग करके 1947 में भारत के विभाजन के दौरान की स्थिति को दिखाया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में इन पोस्टर की प्रदर्शनी आयोजित की गई साथ ही पोस्टर्स के माध्यम से विभाजन के समय के भयावहता को दर्शाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ पुलिस के आईपीएस मयंक गुर्जर रहे। कार्यक्रम में एनआईटी के निदेशक डॉ.एन.वी.रमना राव,रजिस्ट्रार, डॉ.पी.वाई. ढेकने, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डॉ. एस. एल. सिन्हा, डीन,(छात्र कल्याण) डॉ. नितिन जैन की भी गरिमामयी उपस्तिथि रही। सबसे गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया फिर अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। टीम एनएसएस ने "तीसरे विभाजन के भयावह दिन" को याद किया और प्रवासियों पर विभाजन के प्रभाव और भय के बारे में जानकारी दी, उपस्थित लोगों को एक पीपीटी के माध्यम से विभाजन की गाथा बताई गई जिसमें संघर्ष और पीड़ा का चित्रण किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य से कुछ प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों का भी उल्लेख किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। पोस्टर में विभाजन के समय की महत्वपूर्ण स्थितियों को दर्शाया गया।