रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 अगस्त 2023,
जिले में फोटोयुक्त नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण चल रहा है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और संसोधन इत्यादि कार्य किये जा रहे है। कलेक्टर डॉ.नरेन्द्र सर्वेश्वर भूरे ने इस प्रक्रिया का परीक्षण करने स्वयं युवा मतदाता गौरव चेलक घर पहूंच कर मुलाकात की। गौरव जिले के ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव नगर निगम वार्ड 26 शुक्रवारी बाजार में निवासरत है। कलेक्टर डॉ.भूरे ने गौरव से पूछा कि उन्हें मतदाता सूची में किस प्रकार जोड़ा गया। उन्हें इस प्रक्रिया की जानकारी कैसे मिली। इस पर श्री चेलक ने बताया कि यह प्रक्रिया में उन्हें बीएलओ से मदद मिली। कलेक्टर डॉ.भूरे ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मधु पिल्ले स्मृति शासकीय प्राथमिक शाला,रायपुर पश्चिम विधानसभा के खमतराई और ग्रामीण विधानसभा के बिरगांव स्थित अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। उन्होंने वहॉ उपस्थित बीएलओ से फार्म 6, 7 और 8 के उपयोग की जानकारी ली और मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने ओर संसोधन के कार्य को सावधानी पूर्वक करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम देवेन्द्र पटेल,बिरगांव नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्री तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।