पथरिया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 अगस्त 2023, राजीव युवा मितान क्लब की आवश्यक बैठक जनपद पंचायत पथरिया के गोल भवन में राजीव युवा मितान क्लब मुंगेली के जिला समन्वयक रामकुमार साहू की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें 2 सितंबर को राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के रायपुर आगमन के संबंध में चर्चा तथा मुख्यमंत्री के कार्यों को जन - जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया और अनुपस्थित पदाधिकारी को आगामी बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक समन्वयक को कहा गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्य पालन अधिकारी जे.आर.भगत पथरिया ब्लॉक राजीव युवा मितान क्लब के संयोजक पीलेश्वर वर्मा सहित पदाधिकारी गण रोशन वर्मा,भीशम राजपूत, सूरज निर्मलकर, केवल घृतलहरे, सैयद एजाज अल्लाह,परस साहू,नंदिनी ध्रुव,पंच राम राजपूत,तनिष कुर्रे,प्रेम प्रकाश राजपूत,दीपक कुमार बारैहा,विवेक कुमार,देवनारायण ध्रुव, राकेश पटेल, रमेश साहू,जनक राम देवांगन,नितेश,कामेश जोशी, नरोत्तम वर्मा,विजय कुमार बंजारे,दीपक मरावी, सागर निषाद, प्रीतम कुमार राजपूत,राहुल कुमार यादव आदि पदाधिकारी गण शामिल रहे।