कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मालखरौदा में पालकों की ली बैठक

मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 अगस्त 2023,
 नवीन जिला सक्ती के कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने स्वामी आत्मानंद स्कूल मालखरौदा में पालकों की ली बैठक एवं सद्भावना भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों के विदाई सम्मान समारोह में शामिल हुए। कलेक्टर ने कहा, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा प्रदान किए जाना चाहिए। जिससे पालकों को बच्चा क्या पढ़ रहे क्या पढ़ाया जा रहा है उसमें भी ध्यान रखने के लिए और साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई में क्या क्या कमी है उसको भी पुरा करने के लिए कहा। बच्चों की पढ़ाई लिखाई कापी चेक और सवाल जवाब भी पूछे गए इस दौरान कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.खरे, मालखरौदा विकास खण्ड के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिका  एसडीएम रजनी भगत एवं पालक गण अधिक संख्या उपस्थित रहे।