भुनेश्वर बघेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ का किया लोकार्पण


डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 अगस्त 2023, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन ने अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ का किया लोकार्पण। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो उन्होंने इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से आस पास के लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।