भटगांव में रेशम लाल जांगड़े की पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया

भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 अगस्त 2023, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम अंतरिम संसद सदस्य, भारतीय संविधान निर्माण कमेटी सदस्य,पूर्व सांसद, विधायक रहें  रेशम लाल जगड़े का पुण्यतिथि 11 अगस्त पर उनके प्रतिमा स्थापना स्थल नए बस स्टैंड भटगांव में फिरीत लाल खटकर अधिवक्ता, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट कांग्रेस सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं प्रदेश सचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोस्ट छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान फिरित लाल खटकर ने श्री जांगड़े के द्वारा किए गए समाज उत्थान जन जागृति के क्षेत्र में उनके अहम भूमिका योगदानों को याद करते हुए उनके जीवन संघर्ष को विस्तृत रूप में प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों के बीच अपना बात को रखा। रेशम लाल जांगड़े इस क्षेत्र के स्वतंत्र भारत में प्रथम अग्रिम पंक्ति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता प्रथम अंतरिम सांसद प्रसिद्ध जमीनी स्तर से जुड़े समाज सुधारक थे जो पूर्व भटगांव अब बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के विधायक भी रहें। समाज और इस क्षेत्र में उनके द्वारा किए कार्यों योगदानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। श्री जांगड़े ग्राम परसाडीह के टीका राम, गंगामती जांगड़े के यहां 15 फरवरी 1925 को जन्मे उनके दादा माखन दास गांव के और क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक के साथ मालगुजार रहे थे। जिनके कार्यों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के समकालीन भारतीय संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य रहते हुए अविभाजित मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में सेकंड अंबेडकर के रूप में कार्य करने वाले विरले व्यक्तित्व के धनी थे। जिन्होंने देश के आजादी के लिए स्वतंत्रता आंदोलन से छात्र जीवन अध्ययनरत के दौरान जुड़े रहे और जेल गए। बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के प्रथम सांसद रहे तब गरीब छात्र छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था के लिए छात्रावास संचालन किया। कांग्रेस केंद्र सरकार सत्ता पक्ष में सांसद होते हुए पीड़ित शोषित वर्ग ऊपर हो रहे अन्याय भेदभाव को लेकर सबसे ज्यादा आवाज उठाने वाले सांसद माने जाते हैं। जिन्होंने गांव - गांव में पैदल चल कर समाज सेवा सुधार किया। जिनके कार्यों को पूरा प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के लोग आज भी याद करते हैं। रायपुर के निजी हस्पताल में वयोवृद्ध रेशम लाल जांगड़े की उपचार के दौरान 11 अगस्त 2014 को निधन हो गया था। उनके पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान क्षेत्र विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन और नगर पंचायत भटगांव के सतनामी समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।