गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 अगस्त 2023,
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सोनाखान में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अपने क्षेत्र के शहीद स्मारक में शहीद वीर नारायण सिंह को नमन करते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान वनांचल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे गणमान्य नागरिक और ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी सहित सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी गण अधिक संख्या में महिलाएं पुरुष युवा उपस्थित रहे।