स्वास्थ्य केंद्रों का होगा उन्नयन : कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

       गजेंद्र बहादुर सिंह यादव संवाददाता 
  मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 13 जुलाई 2023, नवीन जिला सक्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हेतु कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना निरंतर प्रयासरत हैं।  कलेक्टर ने मालखरौदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया इस केंद्र में ऑपरेशन थियेटर,पोस्ट आप वार्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहां कलेक्टर ने निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। मालखरौदा में बरसों से ऑपरेशन सुविधा का अभाव रहा है अब जल्द ही मालखरौदा सीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन द्वारा सीजेरियन आपरेशन, महिला नसबंदी ऑपरेशन आरंभ किया जाना है। उन्होंने आपरेशन थियेटर आरंभ करने के पूर्व समस्त तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सूरज सिंह राठौर, बीएमओ डॉ. के.के सिदार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा संदीप पोयम तथा अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।