मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
गुरू रूद्रकुमार मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग छ.ग. शासन एवं जिला मुंगेली के प्रभारी मंत्री गुरू अमर दास जयंती पर्व गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुंगेली के अमर टापू में गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में संत समाज जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर संत समाज को गुरू रूद्रकुमार मंत्री ने संबोधित करते प्रेम और सादगी से जीवन जीने का संकल्प दिलाया। इस दौरान गढ़ कलेवा का लोकार्पण भी किया। सभी के लिए मंगलकामनाएं की। अमर टापू में पानी टंकी की घोषणा, हाट बाजार में चबूतरा निर्माण, सोलर लाइट की व्यवस्था,10 लाख रुपए के भवन की स्वीकृति, गढ़ कलेवा संचालक की महिला समूह को 10 लाख रुपए के लोन की स्वीकृत दी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी में एक बोर की घोषणा भी की। गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम उत्सव कार्यक्रम में पुन्नू लाल मोहले विधायक मुंगेली, दुर्गा प्रसाद बघेल, भुनेश्वर पात्रे, बसंत अंचल, पूर्व विधायक चुरावन मंगेसकर, छाया विधायक राकेश पात्रे सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि संत समाज के प्रमुख अधिक संख्या में उपस्थित रहे।