चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव ने वनांचल बया का किया दौरा


 
गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जुलाई 2023,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने गत दिनों अपने रायपुर प्रवास के दौरान वनांचल क्षेत्र के आम जनता ग्रामीण जनों और कार्यकर्ताओं से मिल कर उनके हाल चाल जाना। साथ ही वर्तमान में कृषि कार्य पूरे प्रदेश भर में जोरों पर चल रहे हैं इसी दरम्यान  श्री राय ने किसान से खेती किसानी पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहित योजनाओं को बताया। इस दौरान युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान,हेमन्त दुबे विधायक प्रतिनिधि बिलाईगढ़,संजय गोयल बया,टिकम सिंह नायक सरपंच ग्राम पंचायत अमरूवा, सन्तोष पटेल, कुबेर बरिहा,नरेश अग्रवाल, अभिषेक अवस्थी, अरुण चौधरी आदि कार्यकर्ता व आम जनता और जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।