मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जुलाई 2023
ग्राम पंचायत चातरखार जोन ओलंपिक खेल का प्रथम दिन था राज्य स्तरीय गेड़ी दौड़ कराएं जा रहे तो खेल खेलते समय गेड़ी अचानक टूटने की वजह से खिलाडी के पैर के नीचे के हिस्सा पर गंभीर चोट आई है।
जानकारी के अनुसार चातरखार जोन के अध्यक्ष ने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से जिला हॉस्पिटल भेजा गया है। जिसका जिला हॉस्पिटल में ही अपचारीक इलाज किया जा रहा है,अभितक कोई भी अधिकारी कर्मचारी सुध लेने नही पहुंचा है। खिलाड़ी संदीप का माता पिता का कहना है कि आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए,वही राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ने मांग किया है कि संदीप को आर्थिक मदद मिले।