
डभरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
बूथ चलो अभियान के तहत प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा दो दिवसीय दौरे पर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मुलाकात कर ऊर्जा की संचार भरा। पहले दिवस 30 जून को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामभाठा एवं कांसा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बूथ चलो अभियान तहत कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। दूसरे दिवस 1 जुलाई को विधानसभा के ग्राम कोटमी पहुंचे जहां बूथ जोन सेक्टर प्रभारियों द्वारा आयोजित आम सभा में शामिल हुए। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ग्राम कोटमी पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। आम सभा को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सरकार है। सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। छत्तीसगढ़ अब लगातार विकास कर रहा है । छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक भाजपा ने राज किया परंतु उन्होंने छत्तीसगढ़ का विकास नहीं किया किसानों के हितों में कोई काम नहीं किया। केंद्र की मोदी सरकार के कारण महंगाई चरम पर है। लोग महंगाई से त्रस्त है। केंद्र सरकार गरीबों के लिए कुछ काम नहीं कर रही है। मात्र उद्योग पतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को एकजुट होकर काम करने एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव गांव में घर घर जा कर पहुंचाना है। आम जनता को कांग्रेस पार्टी के विचार धारा को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामकुमार यादव के द्वारा लगातार विकास कार्य कराया जा रहा है। जो विकास कभी नहीं हुए थे वे भूपेश बघेल की सरकार में चंद्रपुर विधानसभा में विकास हो रहा है। विधायक राम कुमार यादव ने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं जो आज तक 15 सालों में नहीं हुआ। पिछली भाजपा सरकार ने क्षेत्र की उपेक्षा की, कोई विकास कार्य नहीं कराया था। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी विचारधारा की पार्टी है। गांधी की नीतियों एवं डा. भीमराव अंबेडकर गुरु घासीदास बाबा की आदर्शों के अनुरूप काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी समाज वर्ग के लिए सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया है। भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, कई समाज के भवन का निर्माण हो चुका है। डभरा से खरसिया सपोस चंद्रपुर तक सड़कों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। गांव गांव में सड़कों की जाल बिछाया जा रहा है। नहर पार को पक्की सड़क बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष राईस किंग खूंटे ने कहा कि देश में दो विचारधारा की पार्टी है, कांग्रेस गुरु घासीदास, बूढ़ादेव, महात्मा गांधी की विचारधारा और बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलने वाली पार्टी है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा सावरकर और गोडसे की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है जो बड़े- बड़े उद्योग पतियों का कर्जा माफ करती है। जबकि कांग्रेस किसानों का कर्जी माफ करती है। उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस की सरकार बनी है तब से प्रदेश के हर वर्ग खुशहाल हैं चाहे किसान हो, महिला हो, बेरोजगार नौजवान हो, आत्मानंद स्कूल के माध्यम से बच्चे हों, सभी भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। विधायक राम कुमार यादव लगातार चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता दिवाकर यादव, दीनानाथ श्रीवास, पारस यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस, ओम प्रकाश पटेल सरपंच, रामबाई सिदार सदस्य जिला पंचायत, दयाल सोनी विधायक प्रतिनिधि, डी आर यादव एवं विजय पटेल, गुंजन पटेल, शालिग्राम पटेल, ओम प्रकाश पटेल, त्रिलोचन पटेल सहित बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ता, जोन प्रभारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।