जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जुलाई 2023, केशव प्रसाद चंद्रा विधायक जैजैपुर ने अपने गृह ग्राम भोथीडीह में किया विभिन्न निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण। जिसमें चंद्रा समाज समुदायिक भवन निर्माण 20 लाख रूपए,यादव समाज भवन निर्माण कार्य 5 लाख रूपए, श्रीवास समाज भवन निर्माण 5 लाख रूपए, छतदार चबुतरा निर्माण कार्य 3 लाख रूपए का शामिल हैं जिसका लोकार्संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम वासियों और पार्टी के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण,जन प्रतिनिधि लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख लोगों का साल श्रीफल से सम्मान भी किया गया।