मेडिसिनल पौधो का वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए : भुनेश्वर बघेल

डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जुलाई 2023, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग. शासन अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मेडिसिनल पौधो का वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ तथा हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के इस बेहतरीन कार्य की सराहना करता हूं साथ ही इस विशेष अवसर पर मुझे भी आपकी ओर से जो पौधा प्राप्त हुआ उसके लिए आपका धन्यवाद करता हूं।
इस दौरान अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन
के महिला अधिक संख्या में उपस्थित रहे।