आरंग विधानसभा में “हैं तैयार हम” प्रशिक्षणशिविर का आयोजन ‘राजीव भवन’ आरंग में की गई


आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 जुलाई 2023,
आरंग विधानसभा में “हैं तैयार हम” प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ‘राजीव भवन’ आरंग में किया गया।
डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जन।प्रतिनिधि ,पदाधिकारी, सेक्टर, संगठन के मोर्चा के सदस्य, निगम-मण्डल के सदस्य गण एवं कांग्रेस के मज़बूत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं उनसे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संवाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने वर्चुअल रूप से प्रशिक्षण शिविर के समक्ष अपने विचार रखे। “प्रशिक्षण शिविर” का प्रमुख उद्देश्य बूथ स्तर में जनता से संवाद करना व शासन के द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी साझा करना रहा। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।