प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सारंगढ़ विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक शामिल हुई

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 जुलाई 2023, स्थानीय साहू धर्मशाला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित सारंगढ़ विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग. शासन शामिल हुई। उन्होंने बापूजी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र में माल्यार्पण कर राजकीय गीत के साथ प्रशिक्षण शिविर का शुभआरंभ के। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रशिक्षणार्थीयो द्वारा सारंगढ़ विधानसभा से आए सैकडो जोन सेक्टर एवम जन प्रतिनिधिगणों को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते हुए केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामियों से अवगत कराया गया। साथ ही अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अत्यंत महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम का मार्गदर्शन भी हम सब को प्राप्त हुए।इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।