मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2023,
ग्राम निरजाम के युवा विजय साहू अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ज्ञान सागर विद्या मंदिर निरजाम में अपने युवा साथियों के साथ मिलकर कदम के तीन पौधे का रोपड़ कर सुरक्षित किया। विजय साहू ने कहा की वर्तमान समय में वृक्षारोपण कम किया जा रहे हैं और वृक्षों की कटाई अधिक होने के कारण तापमान में काफी वृद्धि हो रहे हैं। इसके साथ साथ जल की समस्या बनते जा रहे हैं इन बातों को ध्यान में रखते हुए जन्मदिन के शुभ अवसर में यादगार बनाने के लिए इन कदम के पौधों को युवा साथी के सहयोग से रोपण किए हैं ताकि नन्हे - नन्हे छात्र- छात्राओं को खेलने के लिए छाया मिल जाए। इन पौधरोपड़ में देवलाल साहू,अनिल साहू, रवि साहू,मुकेश साहू, सुरेश साहू,शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।