मुख्यमंत्री ने शहरी योजनाओं के विस्तार अंतर्गत अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कन्हारपुरी का किया शिलान्यास

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज जिले में शहरी योजनाओं के विस्तार अंतर्गत महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने मितान योजना एवं मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का भी विस्तार किया। डोंगरगढ़ नगर पालिका में मितान योजना का विस्तार मिलेगा। 
वहीं जिले को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत वाहन प्राप्त हुआ है।जिले में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कन्हारपुरी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख,छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला,छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हफीज खान,गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मन्ना यादव,राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक,नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता,बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये,नगर पालिका डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सुदेश मेश्राम,कलेक्टर डोमन सिंह,नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता एवं अन्य जन प्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कृषि आधारित मजबूत अर्थ व्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने ऐसी योजनाएं संचालित की, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। राज्य सरकार द्वारा प्रति इंडस्ट्रियल पार्क 2 करोड़ रूपए की राशि संबंधित निकायों को प्रदान की जा रही है। अब शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्वसहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरूआत की जा रही है। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे,साथ ही शहरी अर्थ व्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। आज से मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलिवरी का विस्तार करते हुए मितान के माध्यम से प्रदेश के समस्त नगर पालिका परिषदों में उपलब्ध होगी। नवगठित जिलों के साथ - साथ विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा मोबाईल मेडिकल यूनिट की मांग की जा रही थी। इन मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तृतीय चरण में शामिल 30 एमएमयू का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में रोजगार प्रारंभ करने वाले तुषार डाकलिया से बातचीत की और उनसे लघु उद्यम के संबंध में जानकारी ली। राजनांदगांव के श्री तुषार डाकलिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे आईस्क्रीम की सप्लाई का कार्य करते थे। अब यूपा के प्रारंभ होने से एक उम्मीद की किरण जगी है और रोजगार मिला। अब वे आईस्क्रीम की सप्लाई नहीं करते हुए आईसक्रीम बनाने का कार्य लघु उद्यम के रूप में करेंगे। रचना शर्मा ने बताया कि वे फेब्रिक का हैण्ड बैग बना रही हैं और यूपा में उन्हें लघु उद्यम प्रारंभ करने के लिए एक अच्छा स्थान मिला है। डिमांड बढऩे से उत्पादन भी बढ़ेगा और समूह की महिलाएं लघु उद्यम से जुडेगी। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क कन्हारपुरी में निर्मित किया जा रहा है। इसके लिए लघु उद्यमियों ने अपना रूझान दिखाया है। आईस्क्रीम,फ्लाई ऐस ब्रिक्स  एवं अन्य लघु उद्यम यहां प्रारंभ किए जाएंगे। युवाओं के रोजगार के लिए शासन द्वारा मजबूत कदम बढ़ाए गए हैं। युवा अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में कार्य करने के लिए उत्सुक एवं सक्रिय हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में उद्यम विकास के लिए असीम संभावनाएं मौजूद हैं। यहां विभिन्न तरह के लघु उद्यमियों को अपना उद्यम प्रारंभ करने के लिए अधोसंरचना उपलब्ध कराया जाएगा। कन्हारपुरी में यूपा का निर्माण किया जा रहा है। जहां शहरी स्तर पर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय आवश्यकता एवं बाजार की संभावना के आधार पर विविध उद्यम स्थापित होंगे। शहर के विभिन्न वर्ग एवं क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन होगा। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 15 फरवरी 2023 को शहरी क्षेत्रों में कुटीर उद्योग स्थापित किए जाने हेतु महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की घोषणा की गई। अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क अंतर्गत उद्योग के आवश्यकता अनुसार विभिन्न आकार के वर्किंग शेड का निर्माण किया जाएगा। यूपा के दिशा - निर्देशानुसार नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 34 बायपास रोड में 10 एकड़ में यूपा पार्क निर्मित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ उमा महेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नगर निगम रमेश डाकलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोंगरगढ़ प्रमोद शुक्ला सहित पार्षद गण,जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।