गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 05 जुलाई 2023, बिलाईगढ़ विधानसभा के नगर पंचायत टुण्डरा में स्थित शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। किस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव शामिल हुए। उन्होंने सभी बच्चों को तिलक लगा कर मिठाई खिलाई तथा पुस्तक व गणवेश वितरण कर स्कूल में उनका स्वागत किया। श्री राय ने उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षक व जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल से ही हम सब अपने भविष्य को गढ़ते हैं स्कूल में ही हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए सभी बच्चे तन मन और लगन से पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने माता-पिता स्कूल और पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर अन्य कांग्रेसी नेता गण स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाएं व पालक गण उपस्थित रहे।