रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 जुलाई 2023,
बालगोपाल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रायपुर के कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया शामिल हुए। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि,छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित बालगोपाल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिये,अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ NICU Level 3 की शुरूआत की गई, जो एक माडुलर NICU है। जिसमें उपलब्ध एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम, हेपा फिल्टर व अन्य उन्नत सुविधायें पूरे मध्यभारत में गिने-चुने नामचीन हॉस्पिटल मे ही उपलब्ध है। डाक्टर व नर्सेज के साथ मोबाइल एम्बुलेंस, एडवांस्ड फाइन फेसिलिटीज के साथ माडुलर आपरेशन थियेटर इसकी अन्य विशेषताओं में शामिल है। एडप्रयास बाल गोपाल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में नवजात शिशुओ की अत्याधुनिक देखभाल उपलब्ध कराने के लिये, डायरेक्टर डॉ. अशोक भट्टर, डॉ. आनंद भट्टर, डॉ. प्रशांत केडिया, डॉ. अरूण राठौर को इस उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई देता है एवं मार्केटिंग व क्रिएटिव कंसलेंट के रूप में कार्य कर हम खुशी महसूस करतें है।