स्व.श्री आशाराम डहरिया (गुरुजी) जी के नाम पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छछानपैरी का हुआ नामकरण

अभनपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 जुलाई 2023,
डॉ.शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग के पिता स्व.श्री आशाराम डहरिया (गुरुजी) जी के नाम पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छछानपैरी उनके गृह ग्राम का नामकरण विधिवत स्व. श्री आशाराम डहरिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छछानपैरी विकास खण्ड अभनपुर जिला रायपुर (छ.ग.) हो गया है, जो उनके अच्छे शिक्षकीय और लेखकीय कार्य,अच्छे कर्म,गुण व व्यवहार का प्रतिफल है। उक्त जानकारी देते हुए सनत कुमार डहरिया सुपुत्र आशा राम डहरिया ने कहा कि स्कूल का नामकरण हमारे पिता जी के नाम पर होना हम सबके लिए और पूरे अंचल के लिए गर्व का क्षण है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री मेरे बड़े भैय्या डॉ.शिवकुमार डहरिया का आभार व्यक्त करते हैं।