भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जुलाई 2023,
प्रदेश में नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हुई और इसी के साथ विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव भटगांव में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को तिलक लगा कर और मिठाई खिला कर शाला प्रवेश कराया और स्कूली बच्चों को गणवेश, पुस्तकें और अन्य सामग्री का भी वितरण किया। उपस्थित जन समूह छात्र छात्राओं शिक्षक और जन प्रतिनिधि गण को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में स्कूलों में शिक्षा का वातावरण बनाना जरूरी है। बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद और अनुशासन पर भी ध्यान देना है। स्वामी आत्मानंद स्कूलों के खुलने से राज्य में शिक्षा के प्रति फिर से रूझान बढ़ा है।