सिटी बस बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से ग्राम पचपेड़ी आईटीआई तक चलावाने परिवहन मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन


मस्तूरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जुलाई 2023,
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी से जोंधरा मुख्य मार्ग पर स्थित है। पचपेड़ी परिक्षेत्र की दूरी में 83 पंचायतों का मुख्य केंद्र पचपेड़ी है। पचपेड़ी से ही अपने निजी कार्य के लिए बिलासपुर व अन्य शहर जाते हैं। यहाँ कई प्राइवेट बसें चलती हैं,जो समय पर नहीं मिलता एवं बस की क्षमता से अधिक यात्रियों को ले जाते हैं व किराया अधिक मात्रा में लेते हैं। जिसमें आम गरीब - जनों एवं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है,जो कि वर्तमान में बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से मल्हार तक सिटी बस चलती है। मल्हार से पचपेड़ी की दूरी 7 किलोमीटर है। आईटीआई तक चलाने के लिए परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को सौंपा गया ज्ञापन। इस दौरान मस्तूरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,सुरेश खटकर,रमेश सूर्यकांत,रंजीत राय,शतानंद दिव्या, घनश्याम खूंटे,शशि पाटले ने पचपेड़ी में सिटी बस चलवाने के लिए ज्ञापन दिया गया। जिस पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जल्द पचपेड़ी तक सिटी बस चलने का आस्वासन दिया गया।