नवागढ़ कालेज में सात सालों से एम एस सी नहीं कई छात्र छोड़ चुके हैं आगे की पढ़ाई - छात्र नेता ने प्रशासन पर उठाए सवाल

नवागढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 जून 2023,
बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में पिछले सात वर्ष पूर्व ही बी.एस.सी की कक्षाएं संचालित हुए 2016 में आज तक सात साल बीत जाने के बाद भी m.sc नहीं खुल पाई है। जिसके चलते क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों छात्राओं ने आगे की पढ़ाई छोड़ चुके हैं यही स्थिति इस वर्ष भी देखने को मिल रही है जो इस वर्ष वर्तमान छात्र छात्राएं है उन्होने नवागढ़ महाविद्यालय में एम.एस.सी नहीं होने के कारण पढ़ाई छोड़ने के लिए फिर एक बार मजबूर नजर आ रहे हैं। बता दें नवागढ़ में आस पास के गांवों से लगभग 10 से 20 कि.मी तक के भी छात्र छात्राओं अध्ययन करने आते हैं चूंकि यह कालेज क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है। जिसमें छात्र संगठनों के द्वारा हर साल एम.एस.सी खोले जाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाता है जिस पर आज तक शासन प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है। जिस पर नवागढ़ महाविद्यालय के छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने सवाल उठाते हुए कहा है कि नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय है यह क्षेत्र  अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। जिसमें लगभग 60%  अनुसूचित जाति के व अन्य 40% सभी वर्ग के  छात्र-छात्राएं कालेज में अध्ययनरत है जिन सभी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यही स्थिति कुछ वर्ष और रही तो शिक्षा के क्षेत्र में नवागढ़ और ज्यादा पिछड़ती चली जायेगी जिसका जिम्मेदार कौन होगा। अंत में परमेश्वर पात्रे ने कहा की हमारी मांग हर वर्ष रही है एम.एस.सी के लिए मगर और इस वर्ष एम.एस.सी नहीं खुली तो व्यापक स्तर पर छात्र छात्राओं के साथ क्षेत्र में प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन खुद होगी ।