बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जून 2023, सारंगढ़ - बिलाईगढ़ नवीन जिला के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसाडीह की विकास कागजी कार्यवाही में आगे बढ़ रहा हैं।
यदि जमीनी हकीकत की बात करते हैं तो अधूरे खस्ताहाल नजर आएंगे। मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य की भ्रष्टाचार को उजागर जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी में पोल खोल कर रख दिया था। लगातार विभिन्न प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ था।
प्राप्त जानकारी अनुसार उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े ने बताया कि पिछले माह मई में मनरेगा के विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच कार्यवाही करने आए थे तब शिकायत कर्ता उप सरपंच को ही कोई जानकारी नहीं दी गई। सरपंच एवं रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आए जांच विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर समय सीमा पर वृक्षरोपण की भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर विलंब में जांच कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर कागजी कार्यवाही में विकास सबसे आगे दिखाई गई। ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक जबसे नियुक्ति हुई हैं तब से एकाधिकार जमा कर बैठी हुई हैं, उसी तरह पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल से वर्तमान में भी ग्राम पंचायत के सचिव एकाधिकार जमा कर बैठे हुए हैं।
सरपंच के कारनामे जगजाहिर हैं अपने घर से श्यामशान घाट तक बिना जरूरत के नाली निर्माण कार्य, सभी वार्डों गली नालियों और तालाबों की साफ सफाई बस कागजी कार्यवाही। स्कूल और अपने घर पास ग्राम पंचायत में प्रवेश स्वागत द्वार की कोई मरम्मत सुधार पिताई नहीं,स्कूल अहाता निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं,पुराने स्कूल के पूरे पत्थर गायब हो गए हैं,गांव के सभी तालाबों में वृक्षारोपण के नाम से खानापूर्ति यही विकास कार्यों की गाथा है। अनुचित स्थल पर श्यामशान पास सार्वजनिक शौचालय निर्माण बिना उपयोग के बनाएं गए हैं,तो अस्थाई ग्राम पंचायत कार्यालय भवन में सरपंच निजी व्यवसाय एच पी,इंडेन गैस एजेंसी चला रहे हैं।
उचित मूल्य की दुकान ग्राम पंचायत भवन में चावाईस सेंटर चल रहे हैं विकास ग्राम पंचायत का हो रहा हैं या सरपंच का ये जमीनी हकीकत भला किसी से नहीं छिपा है। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में यहां की सरपंच की रवैया सबसे अलग है तभी तो प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में हैं और कागजी कार्यवाही में सबसे आगे हैं। समाचार लगातार जारी हैं और यहां की सरपंच की अनियमितता को लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच कार्यवाही भी चलता रहेगा। यहां जनपद पंचायत कार्यालय बिलाईगढ़ के विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने उच्च अधिकारियों जन प्रतिनिधियों के आदेशों को पालन नहीं कर नाममात्र जांच कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति किया जाता रहा हैं। जिनसे अनियमितता बरतने वाले सरपंच की हौसले बुलंद होते हैं। दुर्भाग्य यही है कि जब जिला रायपुर,बलौदा बाजार अब जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ हैं तो भी विकास की गढ़ न बन कर भ्रष्टाचार की गढ़ के नाम से चर्चित है बिलाईगढ़। जमीनी हकीकत सबके सामने है। शिकायत और सुर्खियों में सबसे आगे हैं ग्राम पंचायत परसाडीह की विकास कागजी कार्यवाही। पंचायत मंत्री, विधायक एवं संसदीय सचिव, जिला कलेक्टर,सीईओ के आदेशों के पालन नहीं करते बिलाईगढ़ के विभागीय जिम्मेदार अधिकारी। अपने मर्जी के मालिक बन बैठे हैं तभी तो अनियमितता पर अनियमितता बरती जाने के बाद यहां के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रहे यही ताजा उदाहरण सबके सामने है। उप सरपंच मोहन लाल जांगड़े सभी उच्च स्तर के विभागीय अधिकारियों जन प्रतिनिधियों तक ग्राम पंचायत से जुड़े छोटे बड़े सभी अनियमितताओं को लेकर जांच कार्यवाही करने शिकायत कर चुके हैं।
वे नाममात्र जांच कार्यवाही के नाम से खानापूर्ति हो जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत स्वार्थ सिद्ध करने की भेंट चढ़ गया हैं। अब यहां विकास कार्य कागजी कार्यवाही में सबसे आगे दिखाई देगा।
यहां के जन सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत के सचिव सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने वाले को समय सीमा पर कभी भी जानकारी नहीं देते। आयुर्वेद ग्राम और ऐतिहासिक रूप से क्षेत्र में प्रसिद्ध है परसाडीह जिसकी वर्तमान समय में ऐसा हाल में होगा विकास कार्य यहां की कोई कल्पना भी नहीं किया होगा।