सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 26 जून 2023,
श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण
हमर सुघर स्कूल अभियान एवं शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ में शामिल हुई। उन्होंने वहां के स्कूल परिसर की सफाई कर नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण किए और सारबिला अकादमी पहुंच कर निशुल्क कोचिंग कर रहे छात्र-छात्राओं से भेंट मुलाकात की व बधाई और शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना किए। इस अवसर पर एनसीसी के छात्र छात्राओं ने सलामी दी साथ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मोनिका वर्मा एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक गण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।