बूथ चलो अभियान डोंगरगढ़ के कलकसा,शिवपुरी में शामिल हुए मंत्री गुरू रूद्रकुमार,विधायक भुनेश्वर बघेल

डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 जून 2023,
बूथ चलो अभियान के प्रथम दिवस विधान सभा क्षेत्र डोंगरगढ़ के ग्रामीण बूथ क्रमांक 167 ग्राम कलकसा तथा बूथ क्रमांक 173 शिवपुरी में जिले के प्रभारी कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग) ने नेतृत्व किया। इस दौरान भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छ.ग.शासन सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।