प्रेम कुमारी धनेश्वर कुमार नारंग ग्राम पंचायत टेढीभदरा के नव निर्वाचित सरपंच बनी

भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जून 2023, 
जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के विकास खंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत टेढीभदरा (गगोरी टाडा,डोंगियाभाठा) में गत दिनों 27 जून को ग्राम पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत टेढीभदरा के आश्रित ग्राम गगोरी टाडा के सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती प्रेम कुमारी धनेश्वर कुमार नारंग विजय घोषित हुई। उन्होंने 05 बार की पंचायती राज्य चुनाव 25 वर्षो के कार्यकाल के बाद आश्रित ग्राम गगोरी टाडा से प्रथम बार महिला सरपंच नव निर्वाचित हो कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। इसके पहले ग्राम पंचायत टेढीभदरा के सरपंच लगातार बनते रहे। ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने अपने अमूल्य वोट के साथ आशीर्वाद देते हुए प्रेम कुमारी धनेश्वर कुमार नारंग पर विश्वास कर अपना जन सेवक चुना है। विजय हासिल करने के बाद पूरे ग्राम पंचायत के गली मुहल्ले में जीत की उत्साह मानते हुए अभार जन समर्थन रैली गाजे बाजे डीजे के साथ निकले गए। जिसमें नव निर्वाचित पंच गण धीरसाय,सरिता, राजा बघेल, मनोज निराला, सुरेश बघेल आदि सभी पंच वार्ड के पंच गण सहित ग्राम वासी एक दूसरे को रंग गुलाल के साथ गले लग हाथ मिला जीत की उत्साह मानते बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए डीजे बजाने की धुन में मस्त थिरकने लगे।