आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 जून 2023,
जिले रायपुर के विधान सभा क्षेत्र आरंग अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बाना में पिछले एक वर्षों से प्रत्येक सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की गुरू गद्दी आसान जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना किया जाता रहा हैं।
सतनाम धर्म के अनुयायियों द्वारा समस्त सतनामी समाज के ग्राम वासियों की एकजुटता से नियमित सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक जन जागृति कार्यक्रम आयोजन कर संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृतवाणी को जन - जन तक पहुंचाने का नेक कार्य किया जा रहा हैं। युवा समाज सेवक डिगेश्वर कुमार ब्रम्हे और समाज के प्रमुखों द्वारा बताया गया कि प्रत्येक गांव में सतनाम धर्म के संत गुरू महापुरूषों के जन्म दिवस स्मृति दिवस सहित विभिन्न अवसर पर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक जन जागृति कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहना चाहिए।
संत गुरू महापुरूषों की बताएं सत संदेश अमृत वाणी को सत्संग गुरू गद्दी आसान पूजा कार्यक्रम के माध्यम
से समाज में जागरूकता पैदा किया जाता रहना चाहिए।
ताकि उनके समकालीन किए गए समाज उत्थान कार्यों को जारी रख संगठित जागृत किया जाना चाहिए।
सदैव समाज विकास के क्षेत्र में लगातार वृद्धि की ओर बढ़ता रहे।