मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 जून 2023, मालखरौदा में एसडीएम कार्यालय का भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार यादव विधायक ने कहा कि , मालखरौदा के लिए बड़ी गौरव की बात है कि मालखरौदा में राजस्व बैठेगा जिससे लोगों को सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मौजूद रहे कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना एसडीएम रजनी भगत, साक्षी युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य, चैनसिग सामले पूर्व विधायक,मोहन ठाकुर सरपंच , रूपेश कुमार गबेल सरपंच, राजा जितेंद्र बहादुर सिंह सरपंच संघ मालखरौदा, राम कुमार यादव, चंद्र प्रकाश खुटे,लकेशवरी देवा लहरें विजय लारेंस, मोहनमणी जाटवर, इतवारी यादव सरपंच, सुश्री नैन अजगल्ले लम्बोदर चन्द्रा उपस्थित रहे।