मालखरौदा (छत्तीसगढ़ महिमा)।15 जून 2023,
ज्ञात हो कि 15 वें वित्त की राशि के संबंध में पूर्व में मौखिक एवं लिखित सक्ती जिला कलेक्टर को गत दिनों 31 मई को समस्त सरपंच संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। जिसमें 15 वे वित्त की राशि को ग्राम पंचायतों के खाते में जमा करने 07 दिवस तक समय मांग किए थे लेकिन आज दिनांक तक उक्त समस्या का निराकरण नहीं हुआ। जिस पर सरपंचों ने नाराजगी जाहिर करते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रस्ताव पारित किया और जनपद पंचायत कार्यालय मालखरौदा पहुंच कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए और जिला प्रशासन को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम दिए। उन्होंने कहा कि 19 जून तक जिला कलेक्टर के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने की स्थिति में 21 जून को जनपद पंचायत कार्यालय मालखरौदा के सामने धरना आंदोलन एवं घेराव करने का निर्णय लिया गया हैं। वही जनपद पंचायत सीईओ के अनुपस्थिति में पंचायत इंस्पेक्टर सूरज भान सिंह राठौर को ज्ञापन सौंपा गया।
सरपंचों की समस्या पिछले कोरोना काल से बनी हुई है। जिस पर प्रशासन के आदेश पर सरपंचों ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में खर्च किए रुपयों का आज तक भुगतान नहीं किया गया है। तथा सभी ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों के प्रथम एवं अंतिम किस्त राशि के भुगतान के संबंध में निर्माण कार्य की स्वीकृति के बाद तकनीकी स्वीकृति स्टीमेट एवं प्रकालन जमा होने के पश्चात 15 दिवस के भीतर प्रशासनिक स्वीकृति एवं प्रथम किस्त की राशि जारी किया जाए तथा निर्माण कार्य होने के पश्चात शीघ्र ही मूल्यांकन किए जाने तथा 15 दिवस के भीतर अंतिम किस्त का भुगतान किए जाने की बात कही। ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी एवं पाइप लाइन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण कराए जाने पर भी सरपंचों ने आक्रोश जाहिर की है। सरपंचों का कहना है कि निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों के अधीन हो जिसे पंचायत राज अधिनियम के अनुरूप गुणवत्ता निर्माण एवं उसकी संचालन सभी कार्य ग्राम पंचायत के निगरानी में हो और गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों का ग्राम पंचायत के समक्ष जांच करा कर दोषी ठेकेदार का भुगतान रोके जाने की भी बात कही।