बसना (छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 जून 2023,
बसना क्षेत्र के गड़फुलझर अंचल के बड़े डाभा ने सरपंच पति के द्वारा जातिगत अभद्र टिप्पणी (चमार) कर गाली गलौज किया गया साथ ही साथ दबंगई करते हुए बिजली पानी से भी वंचित कर दिया गया था।जिसकी शिकायत इंडियन सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष दौलत प्रसाद रात्रे एवं टीम सतनामी समाज isso के पदाधिकारियों को बुलाया गया। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र बोरे,प्रदेश महासचिव लखन लाल कुर्रे,
प्रदेश उपाध्यक्ष डिग्रि लाल लाल रात्रे,कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डिजेन्द्र कुर्रे,जिला उपाध्यक्ष बाबू लाल बारीक, सतनाम रावटी के प्रमुख एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अभय घृतलहरे,ब्लाक अध्यक्ष पुनीत खूंटे मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा सोना राम बारीक,
रामेश्वर बारीक, बिहारी बारीक, लक्षमण बारीक,
बगत राम, परमानंद कोसरिया,धरम सिंह, बिहारी बारीक, डोलामणी बारीक, तोष राम रात्रे, नरेन्द्र रात्रे के मुख्य उपस्थिति में एस डी ओ पी को ज्ञापन दिया गया।
देश आज 75 वी वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं।सतनामी समाज को आज भी दुर्भावना वश प्रताड़ित किया जा रहा है। शासन उस पर कार्यवाही करने के बजाय उसे डरा धमका कर मामला को रफा दफा करने में लगी है। इस बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया था। उसी दौरान आकर बिजली पानी की समस्या को निपटारा कर त्वरित न्याय दिलाया।परन्तु सामाजिक रूप से चमार शब्द बोल कर गाली गलौज दिया गया। जिसका सुनवाई नही न ही एफआईआर हुआ है। इसीलिए एसडीओपी को लिखित शिकायत कर ज्ञापन दिया और सामाजिक न्याय दिलाने की अपील किया गया।