पहुना सरकार कार्यक्रम में शामिल हो नीतीश बंजारे ने सरसीवा में विकास की मांग को पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 जून 2023, नीतीश बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत सरसीवा गत दिनों अपने ग्राम पंचायत के लोगों क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ रायपुर में गत दिनों मुख्यमंत्री निवास में पहुना सत्कार कार्यक्रम में 20 जून को शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कका और काकी से मिल कर उन्हें कोसा का साल और कोसा का साड़ी भेंट किया। नीतीश बंजारे ने कहा कि सरसींवा के समस्त जनता एवं क्षेत्र के जनमानस की ओर से सरसींवा को नगर पंचायत बनाने,सरसींवा को तहसील बनाने,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने जो सरसींवा और इस क्षेत्र की बहुत लम्बे अरसे से माँग रही हैं उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूरा करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।