कसडोल (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 जून 2023,
बिलाईगढ़ विधानसभा के वनांचल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र वासियों ने अबकी बार विधानसभा प्रत्याशी के रूप में वनांचल क्षेत्र से भी प्रत्याशी बनाने की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से एवं एक-दूसरे वनांचल क्षेत्र वासियों से चर्चा कर रूबरू होते नजर आ रहे हैं। वनांचल क्षेत्र से कभी प्रत्याशी विधानसभा का नहीं बना है इस बार वनांचल के समस्त जनप्रतिनिधि ने अपनी मनसा एक दूसरे से प्रकट करते हुए विचार व्यक्त कर रहे हैं वनांचल क्षेत्र बिलाईगढ़ विधानसभा का एक महत्वपूर्ण वोट निर्णायक की भूमिका निभाती है। कई लोगों ने वनांचल क्षेत्र के मनीराम पंकज का नाम ले रहे हैं। वे 20, 25 वर्षों से कांग्रेस के प्रति एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते तथा स्थानीय चुनाव में जैसे सेवा सहकारी समिति में निर्वाचित किसान द्वारा चुन कर प्रतिनिधित्व दिया था कसडोल पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया और पूर्व बिलाईगढ़ विधायक और वर्तमान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के विधायक प्रतिनिधि रहे।
इसके अलावा पूर्व पंच वर्तमान में उनकी पत्नी दीपांजलि पंकज ग्राम पंचायत बया की सरपंच है तथा स्वयं मनीराम पंकज छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के राज्य प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित स्थानीय पत्रकार और क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगे रहते हैं वनांचल से उनके नाम कई लोगों द्वारा विचार और मांग कर रहे हैं। अगर टिकट मिलता है तो जीत सुनिश्चित हो जाएगी वनांचल के लोग इस बार टिकट मांग कर रहा है किसी भी पार्टी का विधानसभा बिलाईगढ़ में वनांचल से प्रत्याशी बनाया जाता हैं तो जीत निश्चित है। सर्वदलीय दलगत राजनीति से उठ कर स्थानीय को पूरा समर्थन करेंगे मांग का विचार बना रहे हैं। मनीराम पंकज कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जाति विभाग में प्रदेश संयोजक है। निरंतर प्रत्येक लोगो की भलाई जन सेवा कार्यों में लगे रहते थे।