अमित कुमार भरद्वाज को डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई

बम्हनीडीह (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 मई 2023,
जिला जांजगीर चांपा के विकास खंड बम्हनीडीह के
 ग्राम बिर्रा निवासी टी.आर.भारद्वाज डिप्टी कलेक्टर के सुपुत्र अमित कुमार भरद्वाज का सी.जी.पी.एस.सी 2021 के  मेरिट क्रम में सातवां स्थान प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के चयन होने पर उनके गृह ग्राम बिर्रा पहुंच कर जगेसर लहरे अधिवक्ता सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे समाज प्रमुख लोगों ने बधाई दिए।