गिरौदपुरी ( सुघर गांव)। जिला बलौदा बाजार के वनांचल क्षेत्र बया के श्रीमती सुनीता जोशी ने पी एस सी रिजल्ट 2021 रैंक 86 हासिल कर श्रम जिला अधिकारी और पुष्पेंद्र ध्रुव ने 321 रैंक हासिल कर डीएसपी पद पर चयन हुए। दोनों के प्रथम गृह ग्राम बया आगमन पर श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज सरपंच ग्राम पंचायत बया और समस्त वासियों द्वारा भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दोनों की नियुक्ति पर पूरे ग्राम पंचायत बया और वनांचल क्षेत्र में खुशी की लहर है।