मुंगेली। जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश का सही सदुपयोग करने एवं बच्चों के विकास के लिए कक्षा 3 से 8 तक के बच्चे को निशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास का व्यवस्था वीर शहीद नरेंद्र साहू भवन दाऊपारा मुंगेली में सुबह 8 से 9 बजे तक किया गया। स्पोकन क्लास की शुभारंभ 1 मई को सम्माननीय श्री थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के द्वारा भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। स्पोकन इंग्लिश क्लास की शुभारंभ में भक्त माता कर्मा की आरती कर किया गया उसके पश्चात आए हुए अतिथियों का पुष्पहार एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष साहू संघ मुंगेली पुहुपराम साहू के द्वारा स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताया। निशुल्क स्पोकन क्लास शुभारंभ के मुख्य अतिथि थानेश्वर साहू ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहां की जिला साहू संघ मुंगेली को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जो बच्चों की उज्जवल भविष्य एवं वर्तमान समय में अंग्रेजी विषय की मांग को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश स्पोकन क्लास व्यवस्था किया गया है जिसमें हमारे मुंगेली जिला के सबसे बड़े विद्यालय बी आर सी स्वामी आत्मानंद विद्यालय मुंगेली के शिक्षक संतोष कुमार साहू जी द्वारा निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा यह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं। इसके लिए संतोष साहू जी को बहुत बहुत बधाई। इसी प्रकार बलदाऊ प्रसाद साहू, दुर्गा उमाशंकर साहू, लक्ष्मी साहू लेखुराम साहू,चंद्रशेखर साहू, मुनसराम साहू एवम राजपूत मैडम ने संक्षिप्त रूप में आशीर्वचन दिया। अतिथियो के द्वारा बच्चों का गुलाल लगा कर स्वागत कर मुंह मीठा कराया एवम पेन और कॉपी वितरण किया गया।निशुल्क इंग्लिश स्पोकन क्लास शुभारंभ कार्यक्रम की संचालन जिला महामंत्री डॉ.हीरालाल साहू के द्वारा किया गया। इस अवसर में पुहुप साहू जिलाध्यक्ष, डॉ. हीरालाल साहू महामंत्री, निरंजन साहू, देवराज साहू, उमेश साहू,चूरामढ़ी साहू, गीतेश साहू, रेखा साहू, देवचरण साहू, प्रभात साहू, मोतीराम, देवकुमार,रवि साहू, पालू साहू सहित पालक बंधु उपस्थित रहे।