आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 मई 2023,
स्व.श्री आशा राम डहरिया की स्मृति में आरंग प्रीमियर लीग 2023 रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का अंतिम दिन बहुत ही रोमांच भरा रहा। मैच के अंतिम बाल तक आरंग विधानसभा के लगभग 10000 दर्शक इस ऐतिहासिक भव्य टूर्नामेण्ट के साक्षी बने। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और डॉ.शिवकुमार डहरिया फ़ेंस क्लब द्वारा आयोजित 35 दिनों से जारी क्रिकेट के महाकुंभ का एक शानदार मैच के साथ समापन हुआ। 07 मई को आरंग इलेवन और माँ चण्डी क्रिकेट टीम बड़गाँव के बीच फ़ाइनल मैच हुआ जिसमें टॉस जीत कर बड़गाँव ने क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला लिया और आरंग इलेवन बैटिंग करते हुए केवल 61 रन के स्कोर पर 9.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। बड़गाँव शुरू से मैच में पकड़ बनाये हुए थे परंतु आरंग इलेवन ने भी सधी हुई गेंद बाज़ी कर मैच में वापसी कर ली। मैच का रोमांच अंतिम ओवर में अपने चरम में रहा जब बड़गाँव को अंतिम ओवर के 6 बाल पर 13 रन की आवश्यकता थी तब महेंद्र ने चार बॉल में चार रन दिये पर अंतिम दो गेंदो में जयकिशन ने 6 और 4 लगा कर टीम को विजय हासिल कराया। आरंग विधानसभा में यह आयोजन चर्चा का विषय रहा जिसे हर कोई आयोजन समिति की तारीफ़ की। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आयोजन समिति को बधाई दी और आयोजन के संरक्षक होने के नाते इस तरह के आयोजन हर वर्ष करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा की क्रिकेट के साथ - साथ सभी खेलों के खिलाड़ियों को भी इस प्रकार के आयोजन करने की बात कही। उन्होने छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ियाँ ओलंपिक में भी हर साल शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया एवं उनके पुत्र आशीष डहरिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष कोमल साहू, नगर पालिका परिषद आरंग अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,ओम प्रकाश यादव, जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष खिलेश देवांगन, शहर अध्यक्ष भारती देवांगन, मीडिया प्रभारी तुलसी पटेल सहित पार्षद गण एवं ब्लॉक और ज़िला कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में निम्न प्रकार से पुरुस्कार वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार - 151000 माँ चंडी क्रिकेट क्लब बड़गाव, द्वितीय पुरस्कार - 101000 आरंग इलेवन आरंग,सर्वश्रेष्ठ दर्शक - 1100 विष्णु देवांगन आरंग, मैन आफ द सीरिज - 21000 राजेश लहरी लखौली, आरेंज कैप (बेस्ट बैट्समैन) - 11000 ऋतिक घृतलहरे लखौली,परपल कैप (बेस्ट बालर) - 11000 मनोज बड़गांव,द्वितीय रनरअप टीम - 11000 रमन साहू लखौली रायल,तृतीय रनरअप टीम - 11000 चंदन शर्मा मंदिरहसौद, बेस्ट फील्डर - 5100, बेस्ट कीपर - 5100, अर्जून सोनी आरंग इलेवन,शतक - 5100,सर्व श्रेष्ठ अंपायर - 5100, मनीष, करण, प्रिन्स, मुकुन्द रायपुर,अर्धशतक - 2100 राजेश लहरी, मनोज, रायल लखौली,सर्वाधिक कैच 2100, निहाल वर्मा, विजेता टीम कठिया,बैस्ट कैच - 1100, सागर बरौदा इलेवन, हैट्रिक विकेट 2100 महेन्द्र जलक्षत्री आरंग इलेवन, हैट्रिक छक्का 1001, मोहन साहू, ऋषभ आरंग रेड टाईगर समोदा, हैट्रिक चौका - 501, प्रकाश यादव आरंग इलेवन,सर्वाधिक अनुशासित टीम - कुटेला,
सर्वश्रेष्ठ कप्तान - चंदन शर्मा/ अरूण उइके,
मोस्ट इंट्रेस्टिंग मैच - Dangerous 11 Vs Mandir Hasaud 11 बेस्ट कमेंट्रेटर - मनोज सोनकर (पात्रता मैच) प्रह्लाद शर्मा ( मंदिर हसोद) सागर जोशी (फ्ल्डलाईट मैच),बेस्ट को- आर्डिनेटर - चिंटू साहू
एक्टिव मेंबर - शेख सैफ,साहिल, राहूल पटेल,ओम अहूजा,रोहित विश्वकर्मा, दानेश चैहान, सलमान खान, आलोक चन्द्राकर, ग्राउण्ड मैंटेनेंस टीम - संतू निर्मलकर, कुमार जलक्षत्री, डीके अजगर, पिचक्यूरेटर - सुनील बंजारे, साउण्ड हेल्प - दौलत लोधी, स्क्रिन हेल्प - जगत खण्डेलवाल,बैक्एण्ड सपोर्ट - तरूण मिश्रा, गोलू बांसवार, नगर पालिका सहयोग - इंदिवर दूबे जी एवं टीम,पी डब्ल्यू डी सहयोग - सुशील तिवारी,
प्रोमोसन सहयोग - जोगेन्द्र पानिग्राही एवं प्रवीण महेश्वरी, फ्लैक्स सहयोग - अमर परछानी, भोजन व्यवस्था - पप्पू तम्बोली, सपोर्टिंग मेंबर्स - महेन्द कुमार वर्मा, नरेन्द्र बंजारे, दिनेश साहू, राजेन्द्र तेहरवंश,सत्या टंडन,हितेश रत्नाकर आदि।