बोरे बासी खाकर श्रमिकों के प्रति सम्मान जताया
महासमुन्द 1 मई 2023
छत्तीसगढ़ महिमा
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, तहसीलदार श्री आर.पी. बघेल, जनपद सीईओ सुश्री निखत सुल्ताना एवं राजस्व टीम आज ग्राम लाफिन कला के दौरे पर थे। जहां उन्होंने दोपहर भोजन के रूप में आम पेड़ के छांव में बोरे बासी का सेवन किया। इसी तरह सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री शशिरत्न पाराशर ने भी बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया