महासमुन्द (छत्तीसगढ़ महिमा)
स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद द्वारा जिले के युवकों के लिए सेल फोन सर्विसिंग एवं दो पहिया वाहन मरम्मत प्रशिक्षण मंगलवार 09 मई से प्रारंभ किया जाएगा।
बैंक निदेशक श्री संजीव प्रकाश ने बताया कि इच्छुक लोग बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पहुंच कर या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07723-299155, कमलेश पटेल के मोबाईल नम्बर 79997-00673 व प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाइल नम्बर 93402-81974 पर कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकते है। फार्म क्यू आर कोड के माध्यम से भी निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए पंजीयन करा सकते है