मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 अप्रैल 2023,
क्रिकेट क्लब भालापुर के द्वारा ग्राम भालापुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे के द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर मैच का शुभारंभ किया गया श्री पात्रे के द्वारा क्रिकेट टीम नारायणपुर एवं क्रिकेट टीम रनबोड़ के मध्य टास की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रामीण में खेलों पर विशेष ध्यान देने के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं उसके बारे में बताया सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए कहा गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1501 रुपए, द्वितीय 7001, तृतीय 4001, चतुर्थ 2101 रुपए रखा गया है। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज 1101 मैन ऑफ द मैच फाइनल 501 तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी विधान सभा मुंगेली छाया विधायक राकेश पात्रे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ.राम कुमार साहू, जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के महामंत्री संजय यादव, अनु.जा. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत कुर्रे,उप सरपंच शत्रुघ्न साहू शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ताराचंद साहू,शिव प्रसाद आर्य,घना राम साहू, टेक राम साहू, दीपक साहू, द्वारिका साहू, बहादुर साहू सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं।